मैंने माँगी  फूल पत्ती आंधियाँ किसने लिखीं ?
 दास्तान -ए- हिज्र  में वीरानियाँ किसने लिखीं ? 
वो कौन से अलफ़ाज़ थे वो कौन सी फहरिस्त थी ?
 मेरे मैं के सिलसिले , सरगोशियाँ किसने लिखीं ?
 मैं हौंसला  रखती  मगर  बेदर्द  ने मारा मुझे
 हाथ पे इस वक़्त के बेईमानियाँ किसने लिखीं ? 
हैं शोखियाँ मौजूद अब भी राख  पर न जाइए ...
 सोचती हूँ  रूह  की   रानाइयाँ  किसने लिखीं ?
 दास्तान -ए- हिज्र= जुदाई की कहानी
 फ़हरिस्त= सूची
 सरगोशियाँ= कानाफूसी
 रानाइयाँ= सुन्दरता
 
मन के भावो को शब्द दे दिए आपने......
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत भाव
जवाब देंहटाएं