क्या रंग है इंसां का
ये किसको पता लेकिन
मैं रंग-ए-इलाही हूँ
हर रंग से बेगाना
न हुस्न वो जलवा है
न शोख़ वो पैमा है
फिर भी मैं क्यूँ उसका हूँ
ये मुझको समझाना
मैं भी तो शामिल था
उसकी हर महफ़िल में
वो अक्स ही था मेरा
मैं ना उसको पहचाना
वो मिल ही जाएगा
वो जो है मेरा अपना
है शाम ढली लेकिन
सुबह को भी है आना .....!
ये किसको पता लेकिन
मैं रंग-ए-इलाही हूँ
हर रंग से बेगाना
न हुस्न वो जलवा है
न शोख़ वो पैमा है
फिर भी मैं क्यूँ उसका हूँ
ये मुझको समझाना
मैं भी तो शामिल था
उसकी हर महफ़िल में
वो अक्स ही था मेरा
मैं ना उसको पहचाना
वो मिल ही जाएगा
वो जो है मेरा अपना
है शाम ढली लेकिन
सुबह को भी है आना .....!
वो मिल ही जाएगा
जवाब देंहटाएंवो जो है मेरा अपना
है शाम ढली लेकिन
सुबह को भी है आना .....!
बहुत खूबसूरत