भला क्यूँ मुकद्दर पे हैरानियाँ हों
सदा आसमानी ही जब यारियाँ हों
बड़ी हों या छोटी रुलाया सभी ने
कभी तो ख़तम सारी मजबूरियाँ हों
न जाने क्या थे फ़लसफ़े उस शजर के
लगा झुक रहीं शर्म से टहनियाँ हों
कहो राब्ता रख के क्या होगा हासिल
नहीं जो वफ़ा के सिले दरमियाँ हों
सदा आसमानी ही जब यारियाँ हों
बड़ी हों या छोटी रुलाया सभी ने
कभी तो ख़तम सारी मजबूरियाँ हों
न जाने क्या थे फ़लसफ़े उस शजर के
लगा झुक रहीं शर्म से टहनियाँ हों
कहो राब्ता रख के क्या होगा हासिल
नहीं जो वफ़ा के सिले दरमियाँ हों